Youtube Channel :- अगर आप भी अपने Youtube Channel (यूट्यूब चैनल) के Subscribers (सब्सक्राइबर) को बढ़ाना चाहते हैं और यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे घर (बैठे -बैठे) कामना चाहते है तो, आजमाए ये शानदार टिप्स जो आपके बहुत काम आएंगी | यहां हम आपको कुछ ऐसी सेक्रेट टिप्स बताएंगे जिन्हें Follow (फॉलो) कर के आप अपनी Youtube Video & Shots (वीडियो-शॉर्ट्स) को बहुत आसानी से वायरल करा सकते हैं | यही नहीं इन टिप्स की मदद से आप यूट्यूब से बहुत सारे पैसे भी कमा सकते है |
Table of Contents
ToggleYoutube Channel
Youtube Channel :- अगर आप भी अपने (Youtube Channel) यूट्यूब चैनल पर अपने Subscribers (सब्सक्राइबरस) को बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन लाख मेहनत करने के बाद भी आपके Youtube Subscribers बढ़ते ही नहीं है तो क्या करे, तो ये जानकारी बिलकुल आपके लिए ही है | आजकल हर दूसरा-तीसरा शख्स Social Media (सोशल मीडिया) प्लेटफॉर्म पर अपने Talents (टैलेंट्स) को आजमा रहा है | आज की दुनिया में Social Media (सोशल मीडिया) में जितने भी यूजर्स बढ़ते जा रहे हैं , उतना ही Social Media (सोशल मीडिया) में काम करना मुश्किल हो गया है | मतलब उन सब के बिच वायरल होना मुश्किल हो गया है | पर आपको इतना परेशान होने की बिलकुल जरूरत नहीं है | यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने Youtube Channel (यूट्यूब चैनल) पर अपने Followers & Subscribers (फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स) कैसे बढ़ा सकते हैं, और उससे बहुत सारा पैसे कमा सकते हैं |
Youtube Channel :- Youtube (यूट्यूब) एक ऐसा Platform (प्लेटफॉर्म) है जिस पर हर दिन एक नई Video (वीडियो) बनाकर Upload (अपलोड) करने से अच्छे पैसे कमा सकते हो | Youtube (यूट्यूब) Platform (प्लेटफॉर्म) हर यूजर को खुद को साबित करने का एक मौका जरूर देता है | इस Platform (प्लेटफॉर्म) पर अपने Followers (फॉलोअर्स) को बढ़ाने के लिए आपको इन बातों का खास ध्यान रखना जरुरी है :-
YouTube ke Subscribers Kaise Badhaye
Youtube Channel :- Youtube (यूट्यूब) में अपने Subscribers (सब्सक्राइबरस) को बढ़ाने के लिए आपको अपने Youtube Channel में Regular (रेगुलर) कम से कम 2 वीडियो रोज पोस्ट करना है, जो नई ताज़ी खबरे आपकी क्षेत्र की ट्रेंडिंग में हो, जिससे आपके पब्लिक को अच्छी जानकारी मिले ताकि जो आपके यूट्यूब चैनल में एक बार आये बिना चैनल को सब्सक्राइब किये बिना न जाए वही कुछ कंटेंट में बदलाव भी करना होगा | अगर आपके सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं तो हो सकता है कि आप जो कंटेंट रोजाना डाल रहे हैं उसमें कोई नइ चीज़े न हो | ऐसे में आपको जरूरत है कि आप अपने कंटेंट में कुछ बदलाव करें | इसके लिए आपको सबसे पहले जरूरी है कि कंटेंट High Quality (हाई क्वालिटी) का होना चाहिए |
Youtube Me Accha Content Banaane Ke Liye In Chizo Ko Follow Kare :-
- हर दिन 2 से 3 शॉर्ट वीडियो जरूर पोस्ट करें |
- हर वीडियो में एक अच्छा और शानदार थम्बनेल लगाए |
- हमेशा हाई क्वालिटी कंटेंट बना के अपलोड करें |
- अपने चैनल को हमेशा ऑप्टिमाइज करें |
- अपने काम में कन्सिस्टन्सी (दैर्य) बनाए रखें |
- अपने चैनल का सोशल मीडिया में प्रमोशन करें |
- YouTube में अच्छे अच्छे एड लगाए |
Points to Remember in Youtube Channel
Youtube Channel :- हमेशा कोशिश करें कि आप अपने कंटेंट को High Quality (हाई क्वालिटी) में ही Upload करें जिससे आपकी वीडियो जल्दी रैंक करें , आपकी Video (वीडियो) की क्वालिटी अच्छी हो वीडियो में आपकी Voice (वौइस्) क्लियर हो आपका इंट्रो वीडियो अच्छा हो वीडियो की Background (बैकग्राउंड) अच्छी हो क्लियर हो, जिससे पब्लिक को आपकी वीडियो देखकर मजा आ जाये | खराब क्वालिटी के कंटेंट को आज कोई पसंद नहीं करता है पब्लिक को हर बार कुछ नया चाहिए | यानी आपको अपने Youtube Channel (यूट्यूब चैनल) पे एक ऐसा कंटेंट डालना होगा जिससे ज्यादा लोग लगातार देखना चाहें |
बहुत सारे लोग एक गलती हर बार करते हैं कि अपने Youtube Channel (यूट्यूब चैनल) में हफ्ते 10 दिन में केवल एक-दो वीडियो डालते हैं | इसके बाद कई दिनों तक कुछ नहीं डालते हैं तो चैनल की TRP (Television Rating Point) Down हो जाती है | अगर आपको यूट्यूब पर सब्सक्राइबर को बढ़ाना हैं, और यूट्यूब से पैसे कामना है तो आपको कन्सिस्टन्सी (दैर्य) बनाए रखना होगा |
Very Important Point
Youtube Channel :- याद रहे की बिना Thumbnail (थम्बनेल) के कोई वीडियो या शॉर्ट्स को यूट्यूब पे अपलोड ना करें अपनी हर एक वीडियो के लिए एक अच्छी थम्बनेल बनाये नहीं आता तो बहुत सारी टूल्स जैसे Canva , Pixellab , Picsart , ये बेहद जरूरी है कि आपकी वीडियो पर अट्रैक्टिव थम्बनेल ऐसा अमेजिंग होना चाहिए जिसे कोई भी देखे तो वीडियो को प्ले करने से खुद को रोक ना पाएं |
अगर आपको अपनी वीडियो के लिए एक अच्छा Thumbnail बनवाना है तो डिस्क्रिप्शन में इंस्टाग्राम का लिंक है आये मुझे आर्डर दे, मैं एक अच्छा और शानदार Thumbnail बना कर दूंगा |
My Instagram :- ak15138651
Youtube me Kamai kaise Hogi :-
Youtube Channel :- (यूट्यूब चैनल) में आपकी वीडियो से अच्छी कमाई लाइक, कमेंट और वॉच टाइम के आधार पर होती है | यूट्यूब की टर्म्स एंड पॉलिसी के मुताबिक आपके यूट्यूब चैनल के 500 सब्सक्राइबर या इससे ज्यादा होने चाहिए | इसके अलावा आपके चैनल पर 3000 घंटे का Watch Hours (व्यू टाइम) होना चाहिए | और नहीं तो आपके यूट्यूब शॉर्ट्स पर भी 3 महीने में 30 लाख व्यू होना बेहद जरूरी है | अगर आप इस पॉलिसी के मुताबिक काम करने में कामयाब हो गए, तो आप इस प्लेटफॉर्म से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |
Very Important Information
Youtube Channel :- हमेशा अपने यूट्यूब चैनल पे दयँ दे की आपके यूट्यूब चैनल पर कभी कोई कॉपी राइट या कॉम्यूनिटी स्टेंटर्ड स्ट्राइक न हो वर्णा चैनल Monatization में प्रॉब्लम हो सकती है, और Copyright Claim (कॉपीराइट क्लेम) 3rd टाइम हो गया तो यूट्यूब आपके यूट्यूब चैनल को ससपेंड कर देगा होनी चाहिए | इसलिए किसी की नक़ल न करे अपना एक अच्छा High quality का Content बनाएं |
3 thoughts on “YouTube Channel Mein Apne Subscribers ko Kaise Badhaye, Step by Step Easily Process”