WhatsApp Meta Ai :- Meta ने लांच किया WhatsApp में Meta Ai का Feature, क्या WhatsApp, Insta और फेसबुक को भी होगा फायदा, क्या काम करेगा Meta का Ai Feature Social Media में आइये जानते है
Table of Contents
Toggleक्या है Meta का Ai Feature?
WhatsApp Meta Ai :- Meta Ai System का एक True Virtual Assisstance Feature है, जो आपके कई तरह के सवालो के जवाब को दे सकता है. ये आपको सर्चिंग और प्लानिंग में मदद कर सकता है | इसकी Meta Ai मदद से इमेज और एनिमेशन आदि भी तैयार कर सकते हैं |
आप Meta Ai के इस्तेमाल से क्या क्या कर सकते है?
Whatshapp Meta Ai :- यह Meta AI Assistant का Feature रियल टाइम सर्चिंग के साथ आता है, जिसे Microsoft और Google ने साथ मिलकर Invent (आविष्कार) किया है | अन्य AI Assistant की तरह Meta AI को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है | इसकी मदद से यूजर्स आर्टिकल, कविता, टेक्स्ट को संक्षिप्त रूप तैयार करना और उसे दूसरी भाषा में ट्रांसलेशन भी कर सकते ह | यह Meta Ai से Image और GIF आदि भी आसानी से जनरेट कर सकते |
क्या Facebook पे कर सकते है Meta Ai के इस्तेमाल
WhatsApp Meta Ai :- आप Facebook पर भी Meta Ai का इस्तेमाल कर सकते हैं | इस Ai Assistance की मदद से किसी भी पोस्ट के बारे में एक्स्ट्रा डिटेल्स मांग सकते हैं | किसी ने फेसबुक पर इतिहास से जुड़ा कुछ पोस्ट किया है , तो आप इस Ai की मदद से उस टॉपिक पर दूसरी जानकारियों को सर्च कर सकते है |