Bihar (बिहार) का मौसम :- इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की बिहार में कब ख़त्म होगी ठंड की लहरें क्यों हो रही है इतनी ठण्ड कब आएगी मौसम में गर्मी की फुहारें
Table of Contents
ToggleBihar (बिहार) में कबतक रहेगा ठंड का मौसम
Bihar (बिहार) के पश्चिमी लहरों की गड़बड़ी के वजह से बिहार में ठंड की प्रकोप अभी तक जारी है | और आपको ये भी बता दे की 18 से 22 जनवरी तक ठंड की बढ़ने की संभावना है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि आपको इस ठंड से बहुत जल्दी राहत भी मिलने वाली है | भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD, (Indian Meteorological Department) के अनुसार 26 जनवरी से बिहार के मौसम में बदलाव होना शुरू हो जाएगा | और साथ ही मौसम विभाग ने ये जानकारी भी दी है की फरवरी माह से ठंड में और राहत मिलने की उम्मीद बताई है।
Bihar (बिहार) का मौसम
अब हम Bihar (बिहार) में मौसम की बात करें तो सबसे पहले इस ठंड की लहरों का जिक्र करना बहुत जरूरी है। राजधानी पटना के समेत बिहार के कई अन्य कई जिलों में भी मकर संक्रांति के दिन से अचानक से खत्म होती हुई ठंड वापस फिर से लौट आई है । उसके बाद से ही बिहार में ठंड का तापमान 18-20 डिग्री से ऊपर जाने का नाम ही नहीं ले रही है। वहीं सूरज के ठीक से न उगने की वजह से लोगों की दिक्कते और बढ़ा गई है।
Bihar (बिहार) को कब मिलेगी ठंड से राहत
Indian Meteorological Department (IMD) भारतीय मौसम विभाग के अनुसार Bihar (बिहार) में 22 जनवरी से एक और पश्चिम का अशांत वातावारण मौसम में सक्रिय हो जाएगा। मतलब 22 जनवरी तक मौसम में ठंड बरकरार रहेगा। लेकिन भारतीय मौसम विभाग (IMD) के द्वारा ये भी बताया गया है कि इसके चार दिन बाद यानी 26 जनवरी से बिहार के लोगों को इस कांपती कड़कड़ाती ठंड से राहत मिल जायेगी।